Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की पुलिस ने की मद्द

आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की पुलिस ने की मद्द

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन के चलते काम न मिलने और कर्जे से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति की पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में थाना सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने पीड़ित व्यक्ति को एक माह की खाद्य सामग्री के साथ 5500 रुपये की आर्थिक सहायता कर आत्महत्या करने से रोका है।
आपको बतादे लॉकडाउन के बीच जिले में पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा देखने को मिला है। यहां थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित श्यामनगर का रहने वाला मेम्वर सिंह लॉकडाउन के बीच काम न मिलने और उधारी के चलते कर्जा होने से परेशान होकर आत्महत्या करने की सोची। लेकिन आत्महत्या करने से पहले मेम्वर सिंह ने डायल 112 पर फ़ोन करके मदद की गुहार लगाई। मामले की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने थाना सदर कोतवाली प्रभारी को पीड़ित की मदद करने के लिए निर्देशित किया।
थाना सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने पीड़ित मेम्वर सिंह को एक माह की खाद्य सामग्री के साथ 5500 रुपये की आर्थिक सहायता देकर पीड़ित मेम्वर सिंह उसकी पत्नी के साथ घर वापस भेज दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=lcctayxg74Y&feature=youtu.be