कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में एस0पी0सी0ए0 तथा निराश्रित बेसहारा गोवंश संरक्षण के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों को स्वावलंबी बनाया जाए और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत की जाए, जिसके लिए गौशाला सोसाइटी कानपुर की तर्ज पर सभी का डेवलपमेंट किया जाए ताकि गोवंश संरक्षण स्थल भी स्वावलंबी बन सके। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त न्याय पंचायतों में गोवंश संरक्षण स्थल बनाए जाने हैं, जिसके लिए समस्त उप जिला अधिकारी भूमि का चिन्हाकन कराते हुए उनमें अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल बनाए और उन्हें चारों तरफ गहरी खाई खोदे तथा उसके चारों तरफ वृहद वृक्षारोपण कराते हुए इनमें पाकड़, पीपल, बरगद आदि के वृक्ष भी लगाए ताकि वहां छांव बनी रहे।समीक्षा के दौरान गौशाला सोसायटी के सुरेश गुप्ता ने कानपुर गौशाला सोसायटी में बनाए गए 36 प्रोडक्ट के विषय में विस्तार से उपस्थित सभी लोगों को बताया कि कानपुर गौशाला सोसायटी गाय के गोबर, गोमूत्र आदि से 36 प्रकार के प्रोडक्ट बनाते हुए सप्लाई कर रही हैं जिससे कि गौशाला सोसायटी का सफल संचालन किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आश्रय स्थलों में भी कानपुर गौशाला सोसायटी की टेक्निक को अपनाते हुए अपने आश्रय स्थलों को स्वालम्भी बनाए। बैठक में एस0पी0सी0ए0 से सदस्य ने बताया कि वर्तमान में बेसहारा पशुओं को संरक्षण यहां दिया जा रहा है तथा एसपीसीए में विभिन्न लोगों द्वारा अपने पालतू पशुओं का इलाज एसपीसीए द्वारा निशुल्क किया जा रहा है जिसके लिए कुत्तों और बिल्लियों के इलाज पर कुछ शुल्क जाए। जिसका प्रस्ताव जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने बोर्ड मेंबर की सहमति लेते हुए शुल्क लेने के निर्देश दिए ताकि संस्था को कुछ अर्निंग भी हो सके। एसपीसीए की आय बढ़ाने के लिए औद्योगिक संगठनों व्यापारिक संगठनों को वार्षिक सदस्य बनाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया ताकि इन सदस्य द्वारा मिलने वाले वार्षिक सदस्यता शुल्क से एसपीसीए को आय के रूप में धन मिल सकेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, तथा एसपीसीए के सदस्यगण उपस्थित रहे।