Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धर्मगुरूओं और ढाबा होटल संचालकों को सिखाया सोशल डिस्टेंस का पाठ

धर्मगुरूओं और ढाबा होटल संचालकों को सिखाया सोशल डिस्टेंस का पाठ

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। चीन से उछलकर भारत में दस्तक देने वाले विस्फोटक टच वायरस कोरोना से पूरी दुनियां आहत है। वहीं सरकार ने लाॅक डाउन कर देश में लाखों लोगों को असमय काल के गाल में जाने से बचाया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाॅक डाउन कर आपात स्थिति को लागू कर वायरस पर काफी हद तक कंट्रोल कराया है। लाॅक डाउन या हाॅटस्पाॅट स्थिति से लोगों को परेशानी तो हुई मगर असमय काल के गाल में जाने के खतरे से बचना सहायक हुआ है। वहीं अनलाॅक-1 के तहत कोतवाली परिसर में धार्मिक स्थलों और ढाबा तथा होटल रेस्टोरेंट आदि को लेकर एसडीएम ने धर्मगुरूओं तथा ढाबा एवं होटल संचालकों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत कर उन्हें कोरोना से बचने के उपाय और सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी।
इतवार को कोतवाली परिसर में आहूत बैठक में एसडीएम हरीशंकर यादव तथा सीओ रामशब्द यादव ने संयुक्त रूप से लोगों से कहा कि कोरोना वायरस का हमला कब और किस पर हो जाए इससे हमें उसी प्रकार सतर्क रहना होगा जिस प्रकार हम अन्य बीमारियों से बचने के लिए सतर्क रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लगाए गये लाॅक डाउन के बाद अब अनलाॅक 1 जारी किया गया है। जिसमें समयानुसार व्यापारियों को दुकानों को खोलने के साथ सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी खोलने का बिचार करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक को फेस मास्क, सेनेटाइजिंग तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। यदि कोई इन बातों के खिलाफ जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों पर समय-समय पर सेनेटाइजिंग तथा आने वाले लोगों के हाथ धुलाने के साथ उनके जाने के बाद भी उस स्थान केा सेनेटाइज किया जाए। उन्होनंे विशेष तौर पर ढाबा और रेटोरेंट संचालकों से कहा कि लोगों को खाने पीने का सामान देते वक्त सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा। वायरस से बचने के लिए वह सीधे इंटरनेट से संचालित पे फोन, फोन पे भीम एप्प आदि के जरिए अपने खाते में सीधे पैसे ले सकते है। इससे उन्हें छुट्टे पैसे को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होगी। साथ उन्होंने समय सारिणी के अनुसार ढाबा, होटल, रेस्टोंरेंट तथा धार्मिक स्थलों को खोलने और बंद करने की अपील की। इस दौरान एसएचओ अश्वनी कौशिक, कस्बा इंचार्ज एसआई मनोज शर्मा, एसआई देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल शिवम, गौरव पुरी, तथा महेन्द्र सिंह सोलंकी, हरवीर सिंह तोमर, मोहम्मद शाहिद, मो. ईशा, इरशाद अली, मेहराबान खां, शमशाद मलिक, अनवर खां, मुस्तकीम, मास्टर कल्लू हसन, शकील, मुंशी, हारून, राहुल शर्मा, भूप्रकाश शर्मा, आदेश्ज्ञ पाठक, जितेन्द्र सिंह, आदि मौजूद थे।