Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी बर्रा में देर रात हुई मुठभेड में 2 ढ़ेर 1 भागा

कानपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी बर्रा में देर रात हुई मुठभेड में 2 ढ़ेर 1 भागा

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। लाॅकडाउन के बाद कानपुर पुलिस का आपरेशन लंगडा की हुई शुरूवात काकादेव के बाद बर्रा पुलिस ने बीती रात घेरा बंदी कर 5 लुटेरों को पकडा जिसमे 2 शातिरों के भागने पर आपरेशन लंगड़ा को दिया गया अंजाम। जिसमे एक लुटेरा भागने में सफल हो गया।
कानपुर बर्रा पुलिस द्वारा रात्री चेकिंग अभियान के दौरान चेकिंग से बच कर भाग रहे दो मोटर र्साइिकल सवार लोगों ने पुलिस को देख कर भौंती की तरफ भागने की कोशिश करने लगे जिस पर बर्रा पुलिस द्वारा उन लुटेरो का पीछा करने पर प्रिया नर्सिंग होम के सामने बने ब्रेकर पर उछल कर एक बाईक पर सवार तीन लुटेरे गिर गय। वही दुसरी बाईक सवार तीनो लुटेरे भागने में सफल हो गये। भागे हुये लुटेरों की सूचना कंट्रोलरूम के जरिये समस्त थानों को दे दी गयी। जिसके बाद बर्रा थाना क्षेत्र के तात्या टोपे नगर में दबिश पर आये सचेंडी थानाध्यक्ष ने सूचना पाकर मयफोर्स के हाईवे पर भागे हुये लुटेरों की घेराबंदी कर दी। खुद को हाईवे पर घिरा देख शातिरों ने पुलिस पर अवैध तमंचे से फायर कर मोटरसाईकिल छोड़ कर भागने का प्रयास किया। जिस पर बर्रा पुलिस ने खुद के बचाव में जवाबी फायरिंग की भागते हुये तीनो लुटेरों में दो लुटेरों के पैर में गोली मारकर रोकने का सफल प्रयास किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर तीसरा लुटेरा मुकूल कश्यप भागने में सफल हो गया। वही गोली लगने से घायल दोनों लूटेरों को प्राथमिक उपचार के लिये भेजा गया।

एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनूसार पकडे गये लुटेरों की पहचान 1-अमन अवस्थी पु़़़त्र महेन्द्र अवस्थी निवासी गुंजन बिहार थाना बर्रा, 2-रिंकू कोरी उर्फ नरेन्द्र पुत्र रामलखन निवासी खाढ़ेपुर थाना नौबस्ता, 3-अमन बाजपेई पुत्र महेंद्र बाजपेई निवासी भरवा थाना चैबेपुर, 4-शंकर लाल यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी लालगंज थाना रायबरेली, 5-मों0 मुमताज पुत्र मुस्ताक नि0 बगाही थाना बाबूपुरवा के रूप मे हुयी हैं। जिनके पास से 3 अवैध तमंचे के साथ जिन्दा कारतूस दो मोटरसाईकिल व 2410 रूपये नगदी बरामद हुये हैं। वही भागे हुये लुटेरे मुकुल कश्यप को पकड़नें के लिये पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। पकडे गये लुटेरों का अपरधिक इतिहास खंगालने के साथ ही पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।