Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन 15 जुलाई तक

उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन 15 जुलाई तक

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिलेश बाजपेई, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कानपुर मण्डल ने दिव्यांग व्यक्तियों/दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं आदि को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु अपने आवेदन/प्रस्ताव दिनांक 15 जुलाई, 2020 तक उपलब्ध कराने के संबंध में अवगत कराया है। उन्होंने बताया है कि दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग व्यक्तियों/दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं/संगठनों/सेवायोजको को प्रत्येक वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस दिनांक 03 दिसम्बर के अवसर पर पुरस्कार दिये जाते है, जिसमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांग जन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी के लिए सेवायोजकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार, प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्यस्तरीय पुरस्कार, प्रदान किये जाते है। उन्होंने बताया है कि इसी प्रकार दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुस्धान या उत्पाद विकास के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातारण सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार दिव्यागंजन के लिए सर्वौत्तम अनुकूल व्यवसाय हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियों के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार तथा दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाते है। उन्होंने बताया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्रबंधक लीड बैंक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारीओं को अपने अधिनस्थ विभिन्न कार्यलय/चिकित्सालय/विद्यालओं/बैंको आदि में कार्यरत कार्मिको/सस्थांओं को उपरोक्त श्रेणिओं के पुरस्कार हेतु प्रस्ताव दिनांक 15 जुलाई, 2020 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराये जाने के संबंध में अवगत कराया है। उन्होंने बताया है कि राज्य पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र हेतु विभाग की वेबसाइट http://uphwd.gov.in/hi से प्राप्त कर सकते है।