Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिपाही पत्नी की दबंगई से परेशान क्षेत्रीय लोगों ने थाने में दी तहरीर

सिपाही पत्नी की दबंगई से परेशान क्षेत्रीय लोगों ने थाने में दी तहरीर

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना अंतर्गत आई सेक्टर निवासी सिपाही ध्रुव कुमार यादव जो कि जनपद कन्नौज में तैनात है उनकी पत्नी की दबंगई से पूरे मोहल्ले के लोग परेशान होकर पहुंचे बर्रा थाना जहाॅ बर्रा इंस्पेक्टर ने पीड़ित महिलाओं के पतियों को ही देर रात थाने में बैठा लिया।
मामले के जानकारी करने पर पता चला की बर्रा आई ब्लाक निवासी सिपाही ध्रुव कुमार यादव के पुत्र अंकित यादव का पड़ोस की नवविवाहिता कविता (काल्पनिक नाम) से पूर्व में प्रेम संबंध था। प्रेम प्रसंग का मामला उजागर होने पर दोनो परिवार में झगड़ा हुआ जिसमे थाने में आपसी समझौता भी हो गया था। समझौते के कुछ दिनो बाद से ही सिपाही पुत्र की महिला के प्रति छेड़छाड़ और बढ़ गयी। जिससे महिला का घर से निकलना दूभर हो गया। दोबारा शिकायत करने गये परिजनो को सिपाही की पत्नी की दुत्कार सहन करनी पड़ती थी।

दबगंई से अजीज होकर घर वालों ने महिला का घर से निकलना बंद करवा दिया था। जिसके बाद भी आशिक मिजाज सिपाही पुत्र हरकत से बाज नहीं आया।

बीती 10 जून को महिला कविता पड़ोस में रहने वाली आरती नाम की महिला के साथ राशन की दुकान से लौट रही थी घर के मोड़ पर पंहुचने पर पीछे से आये सिपाही के पुत्र ने कविता का हाथ पकड़ कर कहने लगा की बहुत घूमने लगी हो समझ में नहीं आ रहा हैं। जिस पर कविता द्वारा शोर मचाने पर अनीता ने दौड़ कर सिपाही पुत्र के चंगुल से उसको छुड़वाया व सिपाही पुत्र के घर पर पीड़िता को लेकर मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ शिकायत लेकर पहुंची जिसके बाद सिपाही की दबंग पत्नी ने गली में घूम-घूम कर तांडव मचाया साथ ही बीच बचाव करने आये लोगों पर अपनी साडी उतार कर उन पर ही छेड़छाड़ करने की शिकायत देने थाने पहुंच गयी। वही बर्रा की मित्र पुलिस ने पीड़ि़ता के पति को ही थाने में बैठा लिया। क्षेत्र के सम्मानित लोगों के कहने पर देर रात पीड़ित पक्ष को छोड़ा गया। जिसके बाद सुबह पीड़ितों ने एसपी साउथ अर्पणा गुप्ता से अपनी गुहार लगाई।
वही जब इस मामले की जानकारी के लिये कानपुर एसपी साउथ अर्पणा गुप्ता से बात करनी चाही तो उनकी मीटिंग में होने की जानकारी मिली।
बर्रा चौकी इंचार्ज संतोष ओझा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कानपुर दक्षिण महोदया द्वारा प्राप्त आदेश में पीड़िता कविता व मोहल्ले वालों की तरफ से मिली तहरीर पर आरोपी सिपाही की पत्नी व उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिये गये हैं। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=9Y-eT0JyQ2U