जिनके अस्थायी राशनकार्ड जेनरेट हुए है वह उचित दर विक्रेता से 20 जून से सम्पर्क कर प्राप्त करे राशन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19(कोरोना) महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासियों के अस्थायी राशनकार्ड बनाते हुये उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु जनपद में खण्ड विकास कार्यालयों तथा नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालयों के माध्यम से तथा राहत विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा का सर्वे कराते हुए पात्र प्रवासियों के अस्थायी राशनकार्ड बनाये गये हैं, परन्तु किसी कारणवश अगर कोई पात्र प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी अभी भी इस योजना का लाभ लेने से छूट गया है तथा उसका एन0एफ0एस0ए0 के अन्तर्गत किसी भी प्रकार का राशनकार्ड नहीं बना है, तो जनपद में निवासित ऐसे प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासियों से जिला पूर्ति अधिकारी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए अनुरोध किया है कि वे जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी 7839564647 जनपद स्तर व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती अरोरा 7839564644 जनपद स्तर पर मोबाइल नम्बरों पर तत्काल सम्पर्क कर अपना पूर्ण विवरण दर्ज कराकर अपना अस्थायी राशनकार्ड बनवा सकते हैं है।इसी प्रकार तहसील रसूलाबाद पूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा 9839593299, तहसील डेरापुर पूर्ति निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव 9140245436, तहसील सिकन्दरा पूर्ति निरीक्षक अजय कुमार शर्मा 9415064222, तहसील अकबरपुर अमर सिंह 7080081083, तहसील मैथा रामचन्द्र, 9452795104, तहसील भोगनीपुर सुमल्लिका 8765254563 पर सम्पर्क कर राशनकार्ड बनवा सकते है। जिला पूर्ति अधिकारी ने उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि ऐसे प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी जिनके अस्थायी राशनकार्ड जेनरेट होकर ई0पाॅस मशीन में प्रदर्शित हो रहे हैं, उन्हें व्यक्तिगत रूप से दूरभाष पर सम्पर्क कर खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगे तथा किसी भी दशा में कोई भी प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी राशन से वंचित न रहे तथा जनपद में निवासित प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासियों से भी अपील की जाती है कि वह जिनके अस्थायी राशनकार्ड जेनरेट हो गये है वह अपने सम्बंधित उचित दर विक्रेता से दिनांक 20जून, 2020 से सम्पर्क कर अपना राशन प्राप्त कर लें।