Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौ तस्करों का पीछा करते वक्त पुलिस की जीप दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

गौ तस्करों का पीछा करते वक्त पुलिस की जीप दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली नौगढ़ स्थानीय क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास आज तड़के गौ तस्करों का पीछा करते वक्त नौगढ़ थाने की पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें बैठे लगभग 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस संबंध में बताया गया कि क्षेत्र में गश्त पर निकली नौगढ़ पुलिस की द्वितीय मोबाइल जीप को बहुत तेज गति से ओवरटेक करते हुए एक पिकअप संख्या- UP 65 HT 7730 आगे गुजरी, पीछे से पुलिस बल द्वारा देखा गया तो उस पर क्षमता से अधिक गोवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गये थे। जिसको पकड़ने हेतु उसका पीछा करते समय उक्त मोबाइल जीप बारिश होने के कारण अनियंत्रित होकर डुमरिया मोड़ के पास पलट गयी। जिससे चालक सहित उस पर सवार 5 पुलिस कर्मियों को चोटें आई। जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में कराया गया और बाद में प्राथमिक उपचार डिस्चार्ज कर दिया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चिकित्सालय में पुलिस कर्मियों का हाल-चाल लेने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा क्षेत्राधिकारी चकिया पहुंच गये।इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ मय हमराह भी पिकअप का पीछा करना शुरू किये जिसपर गोतस्कर वाहन कुछ दूरी पर खड़ी कर जंगलों में फरार हो गये। पिकअप गाड़ी से पुलिस ने 6 राशि गोवंश को बरामद किया है। जिन्हें मय गाड़ी थाने पर लाकर मुक्त कराने के उपरांत उक्त सम्बन्ध में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।