Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

सम्बंधित अधिकारी पौधरोपण से जुड़ी सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ले-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में मण्डलीय उच्चाधिकारियों के साथ जुलाई माह में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुलाई माह में पूरे प्रदेश में कुल 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है, जो कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में किसी एक दिन होना सुनिश्चित है। उन्होंने मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधरोपण से सम्बंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ले। उन्होंने पौधरोपण के लिए तैयार किए जाने वाले गड्ढ़ों की जानकारी ली एवं एक-दो दिन के भीतर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में इस वर्ष इक्यावन लाख पच्चास हजार पौधरोपण(51,50000) की योजना है। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों से जिले स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक बैठक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर भी इसी प्रकार की एक बैठक होनी चाहिए, जिससे कि लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी की मंशा है कि अधिक से अधिक संख्या में सैजन के पौधे लगाये जाये, क्योंकि यह पौधा औषधीय गुणों से युक्त है, जिसका जनमानस में विभिन्न तरीकों से उपयोग हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने 100 साल से अधिक आयु वाले पीपल, बरगद, पाकड़ इत्यादि के वृक्षों को चिन्हित कर उन्हें विरासत वृक्ष के रूप में चयनित करने के भी निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस वर्ष 20 प्रतिशत फलदार वृक्षों को लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पौधों को लगाये जाने वाले गडढ़ों की जिओ टैगिंग कराते हुए विवरण उपलब्ध करायें। विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों से कहा गया कि 20 तारीख से पौधशालाओं से पौधों को अपने यहां मंगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।