कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने राजकीय बाल संरक्षण गृह बालिका, स्वरूप नगर में कई बालिकाओं के कोविड-19 के संक्रमण पाये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी से बालिकाओं के संक्रमित होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजकीय बाल संरक्षण गृह बालिका में बची हुई बालिकाओं को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा उनके रहने वाले कमरों सहित पूरे परिसर को सेनेटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया की बालिकाओं के विस्तरों के चादरों को नियमित रूप से बदल कर सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। बालिका गृह में क्षमता से अधिक बालिकायें रह रही है ,इस लिये विशेष सावधानी वरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बालिका संरक्षण गृह की अधीक्षका मिथलेश पाल से भी वार्ता कर संरक्षण गृह में सेनेटाइजर, मास्क एवं भोजनालय, शौचालयों आदि में विशेष रूप से सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बालिका संरक्षण गृह में रह रही बालिकाओं तथा कार्यरत सभी स्टाफ का भी कोरोना संक्रमण की जाॅच कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये।
Home » मुख्य समाचार » पूनम कपूर ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से बालिकाओं के संक्रमित होने के संबंध में जानकारी की