मामला न दर्ज होने से मजदूरो ने किया कार्य बहिष्कार
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के गारब मैथा में मनरेगा मजदूरी कर रहे मजदूरों पर दबंग ने फावड़े से हमलाकर लहूलुहान कर भाग निकला। वही मनरेगा मजदूर जितेन्द्र व सुनील ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह नाले की खुदाई कर रहा था तभी वहाँ गारब भक्तिनपुरवा के सूर्य देव पुत्र रामशंकर ने कार्य करने से मना कर दिया। मजदूरों ने कार्य जारी रखा तो सूर्य देव ने फावड़े से हमला कर दिया। जिससे दो मजदूर जितेन्द्र पुत्र शिवनाथ दूसरा सुनील पुत्र वासुदेव घायल हो गए। वही कोतवाली पहुंच तहरीर दी लेकिन पुलिस के कार्य शैली से नाराज सैकड़ो मजदूरों ने नारे बाजी कर कोतवाली पहुंच गए। काफी देर मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी सूर्यदेव को हिरासत में ले लिया लेकिन कार्यवाही न होने से नाराज मजदूरों ने असंतोष प्रकट करते हुए नाराजगी ज़ाहिर कर मैथा ब्लॉक पहुचे ओर वहाँ घेराव कर बीडीओ सचिदानंद को प्रार्थना पत्र सौंपा और सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। मजदूरो का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नही किया है चोटिल मनरेगा मजदूरो का मेडिकल तक कराना उचित नही समझा कोतवाल वीर पाल तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी हिरासत में है जांच मैथा चौकी प्रभारी कर रहे है जांच होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। इस दौरान बाबू राम, रामू, शिवकमल, सुनील, हरिश्चंद्र, श्याम बाबू सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।