रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। न्यूज़ 18 इण्डिया चैनल के एंकर अमिश देवगन द्वारा एक समुदाय विशेष के सूफी संत के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। इसके बाद नाराज लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा को सौंपा और न्यूज़ एंकर अमीश देवगन पर कार्रवाई की मांग की।
जनपद के रसूलाबाद कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न्यूज़ 18 इण्डिया चैनल के एंकर अमिश देवगन द्वारा मुल्क हिंदुस्तान के अजीम सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में बेजा और ना काबिले बर्दाश्त भरे अल्फाज कहकर गुस्ताखी की। जिससे समुदाय विशेष के लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। इससे नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन रसूलाबाद के उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा को सौंपा। इस दौरान उन्होंने हुकूमत से ऐसे अमन के दुश्मन न्यूज़ एंकर पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान मौलाना मो नायब अजहरी ने कहा कि कुछ मीडियाकर्मी और एंकर समाज हित की बात न करके समाज को बांटने के लिए समाज में जहर घोल रहे हैं। यहां तक वे अब किसी भी समुदाय के संतों की इज्जत भी करना नहीं जान रहे हैं। समय रहते ऐसे लोगों पर सरकार कार्रवाई करें ताकि देश में अमन और चैन कायम रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से मौलाना मो नायाब अजहरी, हाजी महताब, मौलाना मो मुरसलीन, हाफिज मुईन खान, हाफिज मुंसाद, अकरम वारसी, शाहरुख मंसूरी, सारिक खान, सज्जाक राईन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।