Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईको पार्क में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर किया जाये सौन्दरीकरण: डीएम  

ईको पार्क में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर किया जाये सौन्दरीकरण: डीएम  

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के समीप ईको पार्क को सौन्दरीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईओ नगर पंचायत अकबरपुर, भूमि संरक्षण अधिकारी, उद्यान अधिकारी, वनाधिकारी आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क का योजना बनाकर सौन्दरीकरण कराया जाये तथा छायादार, फूलदार आदि पौधे लगाये जाये। उन्होंने कहा कि मिट्टी की जांच कराकर उसमें खाद, पास आदि डालकर सही कर ले तथा पौधा रोपण का कार्य कराये।
जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क हेतु एक गार्ड की भी ड्यूटी लगायी जाये जिसके द्वारा पार्क में देख रेख होती रहेगी। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल हेतु एक पेयजल वाटर आरओ भी लगवाये जिससे कि आने वाले लोग पानी पी सके तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। पार्क में लाइट की भी व्यवस्था सही प्रकार से रहे जहां कही दिक्कत हो उसे ठीक करा ले तथा जो शौचालय बने है वह भी अच्छे तरीके से साफ सुथरे होने चाहिए तथा उनमे रनिंग वाटर सहित होने चाहिए। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, बीएसए सुनील दत्त, जिला आबकारी अधिकारी, उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, अपर जिला वनाधिकारी आदि उपस्थित रहे।