प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा पंजीकृत स्वैच्छिक संगठनों द्वारा मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु अनुदान प्रस्ताव माॅगे गये हैं।
उक्त योजनान्तर्गत अनुदान हेतु निःशक्तजन अधिनियम, 2016 के अधीन पंजीकृत गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थायें जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा पात्रता रखते हों, कार्यक्रम संचालन हेतु अनुदान प्रस्ताव दो प्रतियों में दिनांक 20 जुलाई, 2020 तक विकास भवन के कक्ष संख्या-13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। योजना का विस्तृत विवरण एवं आवदेन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट uphwd.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु अनुदान प्रस्ताव आमंत्रित