कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित, हाईस्कूल, इण्टर कालेज वर्ष 2020 में पौध रोपण से संबंधित के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्यो को कार्यालय के विभिन्न पत्रों द्वारा पौध रोपण कराये जाने से पूर्व आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष गढ्ढों की खुदान कराकर इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार ने बताया कि अपने ग्राम पंचायत से सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करते हुए मनरेगा योजनागत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष गढ्ढो की खुदाई कराकर उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर तीन दिवस में उपलब्ध करायें। गढ्ढो की खुदान में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मोबाइल नम्बर 9621980240 पर सम्पर्क करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।