कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उर्सला अस्पताल में कोविद जांच के सैम्पल लेने के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है। अधिक सैम्पल लेने में कानपुर पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है -यह जानकारी आज मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता व आई.जी. श्री अग्रवाल की उपस्थित में सीएमओ ने दी। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि गैर संस्थागत संदिग्ध कोविद मृतक की बॉडी को डिस्पोज (निस्तारित ) करने हेतु शासन से AD हेल्थ व सीएमओ प्रोटोकॉल/गाइड लाइन प्राप्त करें। जब तक गाइड लाइन प्राप्त नही होती और घर वाले/नजदीकी रिश्तेदार मृतक की बॉडी को लेने से इनकार करते हैं तो बिना विलंब किये सीएमओ मृतक के शरीर का निस्तारण कराएंगे। डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि हेल्थ विभाग के सम्पूर्ण मैनपावर को इस प्रकार सुव्यवस्थित किया जाय कि धनात्मक रोगी को उसी दिन इलाज के लिए कोविद अस्पताल पहुचा दिया जाय तथा यथा शीघ्र अगले 12-24 घंटे में हाई रिस्क के कांटेक्ट को क्वारंटाइन कर दिया जाय। उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिक मरीज आने पर प्लान सही व प्रभावी बनाना पड़ेगा।मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि कांशीराम व रामा कोविद अस्पताल की साफ-सफाई एवं भोजन के गुण वत्ता की जांच प्रशासनिक अधिकारी व सीएमओ नियमित रूप से करते रहें। आज समीक्षा में पाया गया कि LLR की फ्लू ओपीडी में 106 मरीज देखे गए।
SDM/CO के पर्यवेक्षण में ब्लॉक, तहसील व स्तर की स्वस्थ टीम बनाने का सुझाव एसएसपी दिनेश कुमार पी ने दिया। हॉट स्पॉट व ग्रीन जोन के संबंध में डॉ बोबडे ने प्रतिदिन समीक्षा करके निर्धारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी दिनेश कुमार पी, डॉ ऋचा गिरी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।