Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जाने के निर्देश दिये

जिलाधिकारी ने कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जाने के निर्देश दिये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में कोविड-19 से बचाव हेतु सभी विभागों के समस्त स्तरों (महा निदेशालय/निदेशालय/मण्डल एवं जनपद स्तरीय कार्यालय/ब्लाक स्तरीय कार्यालय) के कार्यालयों सम्बद्ध या सहयोगी संस्थाओं के कार्यालयों में, जहां अधिक संख्या में नागरिक नियमित सेवाओं के लिए आते हैं, में “कोविड हेल्प डेस्क” स्थापित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देशित किया है कि इस कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना एवं क्रियान्वयन के संबंध में निम्न दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से भीड़ में जाने पर दो गज की दूरी बनाये रखे, बार-बार हाथ साबुन पानी से धोये, सार्वजनिक स्थल पर मुॅह व नाक को ढ़के तथा कोविड के लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह ले के संबंध में जागरूक किया जाये। 1- प्रदेश सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों एवं उससे सम्बद्ध संस्थाओं के प्रत्येक स्तर के ऐसे कार्यालयों में, जहां काफी संख्या में कर्मचारियों एवं जनता का आना-जाना होता हो, कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। 2- कोविड हेल्प डेस्क पर एक कर्मचारी की रोस्टर के आधार पर दो सप्ताह के लिए तैनाती की जायेगी। दो सप्ताह की अवधि पूर्ण होने पर दूसरे कर्मचारी को तैनात किया जाएगा। हेल्प डेस्क पर तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों को कोविड-19 के लिए अपेक्षित सामान्य जानकारी दी जायेगी। 3- कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के द्वारा नियमित रूप से मॉस्क एवं ग्लब्स पहना जाएगा तथा आगंतुकों से सम्पर्क करते समय न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की जाएगी। 4- कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर सहित आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित किया जायेगा। इस हेतु संबंधित कर्मी को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा। 5- कोविड हेल्प डेस्क के द्वारा सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने एवं इसका सकिय उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। 6- कार्यालयाध्यक्ष एवं कोविड हेल्प डेस्क के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि कार्यालय परिक्षेत्र में तम्बाकू उत्पादों को प्रयोग न किया जाए। 7- कार्यालयाध्यक्ष द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि यदि कोई कर्मचारी खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश से पीड़ित है तो ऐसा कर्मचारी ड्यूटी पर न आए। 8- कोविड हेल्प डेस्क के द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग नम्बर-0512-2333810 पर अथवा जिला के केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर 1800 180 5159 पर दी जाये।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने कार्यालयों में “कोविड हेल्प डेस्क” की स्थापना तत्काल कराकर उपरोक्तानुसार कर्मचारियों की तैनाती कर साप्ताहिक रोस्टर बनाकर उन्हें कोविड हेल्प डेस्क के विषय में जानकारी देते हुए तैनाती आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही तैनात किये गये कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।