Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने ईवीएम व वीवी पैट गोदाम कार्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

डीएम ने ईवीएम व वीवी पैट गोदाम कार्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर के निकट वीवी पैट गोदाम कार्यालय का चल रहे निर्माण कार्य एवं ईवीएम वेयर हाउस में रखे वीवीपैट व ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवी पैट का सही प्रकार से रख रखाव व साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी तथा तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत के तार सही प्रकार से न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत के तारो को सही प्रकार से लगाये तथा इसी लापरवाही न की जाये।
जिलाधिकारी ने वीवी पैट गोदाम कार्यालय का चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। दीवारों में प्लास्टर जहां कही भी निकल गया है उसे ठीक कराये तथा मानक के अनुरूप कार्य कराये तथा सामग्री सही प्रकार से लगायी जाये तथा रंगाई पुताई ठीक प्रकार से कराये। उन्होंने कहा कि जहां कही मिट्टी डलाने का कार्य है उसे कराये तथा कार्यालय के आस पास जमीन को लेबल कराये तथा उसमें पौधे लगवाये जाये। जिलाधिकारी को कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 126.90 रूपये लाख है। जिसमें 6 हाल, गार्ड रूम, केयर टेकर रूम, किचेन आदि बनाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। अगर किसी प्रकार की शिकायत पायी जाती है तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि 10 दिनों के अन्दर कार्य पूर्ण करा दे। वही जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस में रखे वीवीपैट व ईवीएम मशीनों का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसमें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा जो कूड़ा आदि पडा है उसे हटावा दे तथा जिसकी ड्यूटी लगी है वह सही तरह से देख रेख करे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, पीडी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।