संस्था द्वारा जिले के ग्राम सभा खास, कौड़िहार, पिछवारी भरेहटा, नईबस्ती (बैरा), नौडीहा, सुपा, चुप्पेपुर, ग्रामीण क्षेत्रों के 45 परिवारों को राशन दिया गया। जो प्रवासन से वापस आकर अपने लिए दैनिक खाद्य पदार्थ जुटाने में असमर्थ हो रहे हैं।इसी क्रम में 25 जून 2020 को संस्था द्वारा मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के तत्वाधान व आजाद शक्ति अभियान के नेतृत्व में विकासखंड शहाबगंज और चकिया की मुसहर बस्ती में पंपलेट द्वारा कोरोना से सुरक्षा, बचाव, समाजिक दूरी का नियमित पालन, हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आजाद शक्ति अभियान के जिला संयोजक देवेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा देश ही नहीं पूरा संसार कोरोना संक्रमण महामारी का सामना कर रहा है जिसमें सबसे ज्यादा प्रवासी श्रमिक सभी सुख सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं, जो हम में और आप में से एक हैं। अतः हमें उनके सम्मान में एक साथ आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को हम अपने गांव जिले राज्य में उनका स्वागत करें उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव ना करें प्रवासी मजदूर हमारे सम्माननीय है उनका सम्मान करें। इस अवसर पर चकिया कोतवाली के थाना प्रभारी के प्रतिनिधि हरिश्चंद्र वर्मा और बृजेश कुमार यादव, स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री बंदना देवी, चंद्रिका जी संस्था से जितेंद्र कुमार अशोक कुमार, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा एवं मुकेश कुमार उपस्थित रहे।
प्रवासी श्रमिकों को जागरूक कर बाटी की गई खाद्य सामग्री
महामारी में सीमांत व गरीब सबसे अधिक प्रभावित
चंदौली/चकिया, दीपनारायण यादव। देश में कोविड-19 संक्रमण दिन प्रतिदिन अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। यह महामारी सभी के लिए चुनौती बन समाज को प्रभावित कर रही है, जिसमें सीमांत और गरीब सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। महामारी को रोकने व भूखमरी से बचाने के लिए जहां एक तरफ सरकार द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दस्तावेज के अभाव में समाज के बनवासी आदिवासी सहित अन्य पिछड़ा वर्ग तमाम तरह की परेशानियों को झेल रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा चंदौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिकों व उनके परिवार को खाद्यान्न सामग्री व सुरक्षा कीट देकर रोकथाम के बारे में जागरूक किया जा रहा है।