कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी कानपुर नगर द्वारा बताया गया है कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्तर से प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन के पुर्नवासन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संगठनों, विभागों एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत इन पुरस्कारों हेतु दिनांक 10 अगस्त 2020 तक आवेदन पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उन्होनें बताया है कि उक्त प्रश्नगत प्रकरण में अल्पसंख्यक समुदाय के अन्तर्गत संलग्न. प्रख्यापित नियमावली 2017 के प्राविधानों के अनुरूप पात्र श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन कराये जाने के उद्देश्य से शासन की योजना का जनपद स्तर पर विद्यालय/मदरसों में तथा अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि इच्छुक आवेदक जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकतें हैं।
Home » मुख्य समाचार » उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध के दिशा निर्देश दिये गये