सड़कों के निर्माण कार्य को ससयम पूरा कराने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से मण्डल में बन रहे नई सड़कों की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी गाईड लाइन मिली हुई है, उसके अनुसार ससयम कार्य पूर्ण करा लें। कोरोना महामारी की वजह से जो प्रगति कार्य रूके है, उसको तत्काल शुरू कराये एवं अगली बैठक तक चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने राजस्व ग्रामों में बनने वाली सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों की प्रगति रिपोर्ट संतोष जनक है लेकिन जिन जिलों में प्रगति रिपोर्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, उसमें तेजी लाएं। उन्होंने मण्डल में विभिन्न नदियों पर बनने वाले सेतु के बारे में जानकारी ली और कौशाम्बी एवं फतेहपुर में प्रगति रिपोर्ट अपेक्षा के अनुरूप न पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्रता से इस कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सड़कों की गड्ढ़ामुक्ति के भी निर्देश पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को दिए। मण्डलायुक्त ने मण्डल के जिलों में बन रहे सीएचसी एवं पीएचसी के निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली, जिसकी की प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक थी। उन्होंने शेष सीएचसी एवं पीएचसी के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
मण्डलायुक्त ने जलकल एवं गंगा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से पाईप लाइनों के कनेक्टीविटी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली एवं कहा कि जिस जिले में प्रगति रिपोर्ट लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पायी है, उसको ससमय पूर्ण करें। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत अवशिष्ट प्रबंधन के बारे में भी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से अपने स्तर से बैठक करने के निर्देश दिए, जिसमें एई, जेई एवं कांट्रैक्टर के साथ बैठकर योजना बनाने के निर्देश दिए।
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न