मानसून से पहले ही वृक्षारोपण की तैयारियां करे पूर्ण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के वन विभाग द्वारा चिन्हित की गई वृक्षारोपण हेतु अकबरपुर वाग पौधशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम पौधशाला में पौधों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में खोदे जा रहे तालाबों के किनारे अच्छी ऊंचाई के पौधे रोपित किये जाये और मानसून से पहले ही वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली जाये।
डीएम, सीडीओ ने अकबरपुर ब्लाक क्षेत्र में स्थित वन विभाग की नर्सरी अकबरपुर वाग पौधाशाला का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नर्सरी में नीबू, जामुन, शहजन, नीम, गुलर, अर्जुन, सेमल कंजी, अमरूद, सागौन, यूकेलिप्टस, अनार, आंवला, आम आदि विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे हैं। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि इस पौधशाला में फलदार एवं छायादार पौध की नर्सरी अधिक से अधिक संख्या में तैयार करायें, ताकि जनपद के सभी तालाबों के किनारे पौधरोपण कराया जा सके। डीएम ने निर्देश दिए कि पौधों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, साथ ही पौधों को नियमित रूप से पानी दिया जाए, जिससे कि वे वृक्षारोपण के समय बेहतर ढंग से उपयोग में लाए जा सकें। उन्होंने कहा कि बडे पौधों को पहले वृक्षारोपण हेतु सभी विभागों को उपलब्ध करायेंगे। इस मौके पर डीएफओ डा0 ललित मोहन गिरी, अपर डीएफओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।