कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में बर्रा थाना अंर्तगत बर्रा-8 गुजैनी चैकी क्षेत्र में संचालित बसंत पेट्रोल पम्प पर बुधवार सुबह को पेट्रोल की माप में घटतौली का आरोप लगाकर एक होमगार्ड का हंगामा घंटों डायल 112 मिलाने पर भी नहीं मिला नम्बर होमगार्ड ने गुजैनी चौकी जाकर दी सूचना हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
होमगार्ड अनिल कुमार यादव पुत्र रघुवीर सिंह यादव निवासी मेहरबान सिंह पुरवा कलक्टरगंज थाने में पीआरवी 4706 का परिचालक पद तैनात हैं।
नाइट शिफ्ट की अपनी डयूटी करके वापस आते समय बर्रा-8 बसंत पेट्रोल पर 5 लीटर पेट्रोल डलवाया तेल कम होेने के शक पर अनिल द्वारा तेल निकाल कर तेल की तौल करने पर तेल साढ़े तीन लीटर ही निकला। जिसके बाद होमगार्ड अनिल ने घटतौली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा साथ ही डायल 112 पर सूचना देनी चाही पर सर्वर खराब होने की वजह से फोन नहीं लगा पाया। वही हंगामा होने के बाद पम्प कर्मचारियों ने अनिल को पेट्रोल देने के साथ ही पैसो का भी आफर किया पर अनिल ने घटतौली के खिलाफ आवाज उठाई और पैसे लेने से मना कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची गुजैनी चौकी पुलिस ने मामले को शान्त कराया।
वही इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य आरोपी कर्मचारी फरार हो गया बर्रा पुलिस ने कहा लिखित शिकायत के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।
क्या कहना का डीएसओ कानपुर का
वही इस प्रकरण में डीएसओ कानपुर अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा की मामले की जानकारी नहीं हैं। जाॅच टीम भेज कर जाॅच करवा कर उचित कार्यवाही की जायेगी।