लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना चौबेपुर, कानपुर में घटित घटना के क्रम में कानपुर स्थित जय वाजपेयी व पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव के बीच सामने आई निकटता की जाँच की मांग की है।
डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा है कि जय वाजपेयी विकास दूबे का अत्यंत निकट बताया जा रहा है और अनंत देव का भी। इन दोनों की निकटता वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमे एक फोटो में अनंत देव के ट्रान्सफर से संबंधित कुछ टिप्पणी है।
उन्होंने कहा कि जय बाजपेई पर विकास दूबे के बल पर जमीनों की खरीद फरोख्त करने तथा बहुत कम समय में बहुत अधिक संपत्ति हासिल करने का आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि कई केस में वांछित होने के बाद भी पुलिस ने उसके पासपोर्ट में सही रिपोर्ट लगा दिया।
अमिताभ ने कहा कि इस संदिग्ध चरित्र के व्यक्ति के विकास दूबे एवं अनंत देव से एक साथ संबंध की बात अत्यंत विस्फोटक एवं खतरनाक है, जो नेता-अपराधी-पुलिस सांठ-गाँठ की ओर इशारा कर रही है।
उन्होंने इन तथ्यों की जाँच कराने तथा तब तक अनंत देव को एसटीएफ से अलग रखे जाने का अनुरोध किया है।