सभी कार्यालयों में सेनेटाइजर अवश्य रहे, सोशल डिस्टेसिंग का किया जाये पालन, कार्यालयों में मास्क लगाकर किया जाये कार्य: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते कलेक्ट्रेट कार्यालयों व शौचालयों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट नाजिर जगदीश यादव को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के चलते सभी शौचालय साफ सुथरे होने चाहिए तथा जहां कही आवश्यकता के अनुसार जो डिस्टबीन पुरानी, टूटी है उसे बदलकर नयी रखे तथा वही जिलाधिकारी ने शौचालयों में लगे तालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि आमजन के लिए अलग, कर्मचारियों व महिलाओं के लिए अलग कर दे तथा वहां पर साइन बोर्ड भी लगा दे जिससे कि शौचालय के लिए जाने वाले को पता चले कि कहा जाना है। वहीं उन्होने निर्देशित किया कि सभी कार्यालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा गेट के बाहर एक प्रिन्ट कराकर चस्पा कर दे जिसमें बिना मास्क के कार्यालय में आना सख्त बना है तथा कार्यालय में सेनेटाइजर अवश्य रहना चाहिए तथा जो भी व्यक्ति कार्यालय में प्रवेश करे वह पहले हाथों को सेनेटाइज करे फिर कार्यालय में अन्दर आये तथा कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्य किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में लगे फ्रीजर के आस पास पानी फैलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उसे ठीक कराये तथा अगली बाहर निरीक्षण के दौरान सही प्रकार से मिलनी चाहिए। वहीं जिलाधिकारी ने एसबीआई बैंक के बगल में हो रहे शौचालय मरम्मत के कार्य का भी जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि मरम्मत का कार्य सही तरीके से किया जाये इसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जायेगी तो कार्यवाही होगी। वही जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि जो भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट में आये उसका परीक्षण अवश्य किया जाये तथा उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे तथा हाथों को सेनेटाइज अवश्य करे तथा उनका नाम, पता, मोबाइल नम्बर भी अंकित कर ले। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।