Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शासन के आदेश पर माध्यमिक विद्यालय भी शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ खुले

शासन के आदेश पर माध्यमिक विद्यालय भी शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ खुले

कासगंज, अनिल राठौर। कोरोना जैसी भयानक स्थिति के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जनपद कासगंज की जिला विद्यालय निरीक्षक रजनीकांत निर्मल द्वारा शासन के आदेश के पालन में नगर गंजडुंडवारा के हर नारायण इन्टर कालेज स्वतन्त्रता सेनानी श्याम बाबू वैदिक कन्या इन्टर कालेज, ब्राइट फ्यूचर इन्टर कालेज, नाथूराम, सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज, एम आर शेरवानी हा0सेकेंडरी स्कूल में अध्यापकगण व लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे। हर नारायण इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर विद्यालय में ओमप्रकाश, विवेक यादव, ओम सरन, जगत पाल, कुलदीप शर्मा, श्री कृष्ण, रमेश चन्द्र, नरेश  समस्त स्टाफ मास्क सहित मौजूद रहे। वैदिक कन्या इन्टर कालेज में प्रधानाचार्य मंजू गुप्ता, रंजना, पारुल गुप्ता, रेखा, पूनम कुमारी, मीनू, शशी बाला, अरविंद बघेल उपस्थित रहे।

नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा ऑनलाइन क्लास का प्रारंभ करने से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम यादव एवं कोषाध्यक्ष जगत सिंह जी पुंडीर ने समस्त स्टाफ को एक साथ बैठाकर दिशा निर्देश दिया। इसी के साथ ऑनलाइन क्लास की लिंक सभी ग्रुपों में भेजकर शिक्षण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शिक्षक लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।