Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्ष बिना जीवन अधूरा है, वृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण को शुद्ध करने का सन्देश

वृक्ष बिना जीवन अधूरा है, वृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण को शुद्ध करने का सन्देश

गंजडुंडवारा, अनिल राठौर। पर्यावरण दिवस पर नगर के हाजी राशीदन बेगम हाजी साहब जहाँ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अपने स्टाफ के साथ करीब 900 से अधिक पोधो का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कालेज के सचिव रिजवान खान अजमत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। रिजवान खान ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जो पौध लगायी गईं है उसकी सेवा व सुरक्षा अवश्य करें। जिससे यह वृक्ष के रूप में पल्ल्वित हो सकें। प्रदूषण को दूर करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर बल दिया। इसके बाद सहावर रोड स्थित ब्राइट फ्यूचर इन्टर कालेज में प्रधानाचार्य गजनफर ने वृक्ष लगाये। इस अवसर पर सौरभ कुमार, जमाल अख्तर, यूनिस सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य गजनफर ने कहा कि बृक्षों से हमें स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ वायु, शुद्ध ऑक्सीजन, औषधि, भोजन, फल एवं छाया के साथ मन को प्रफुल्लित करने बाली शांति मिलती है। वृक्षों से प्रदूषण जनित बीमारियों का नाश भी होता है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कालेज के सचिव रिजवान खान ने बृक्षारोपण के दौरान समस्त स्टाफ की  उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।