Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने गन्दगी देख ईओ को लगाई फटकार

नोडल अधिकारी ने गन्दगी देख ईओ को लगाई फटकार

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कोविड-19 नोडल प्रभारी ने सीएचसी शिवली नगर पंचायत कार्यालय एवं शिवली कोतवाली में आकस्मिक निरीक्षण कर कोविड-19 डेक्स की व्यवस्थाएं परखी। निरीक्षण के दौरान सीएससी शिवली में महिला प्रसाधन रिकवरी रूम लेबर रूम इमरजेंसी एवं स्टोर रूम में व्याप्त गंदगी को देखकर सफाई करवाई जाने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में बनाई गई कोविड-19 डेक्स पर मात्र सैनिटाइजर रखे होने तथा जानकार आदमी के बैठे न होने पर अधिशासी अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए डेक्स पर पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर तथा मास्क रखने के निर्देश दिए वही शिवली कोतवाली में कोविड-19 डेक्स की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद देखकर मौके पर मौजूद कोतवाल की सराहना की।
बुधवार को कोविड-19 नोडल प्रभारी अनुराग पटेल ने उप जिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि के साथ शिवली सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड महिला प्रसाधन रिकवरी रूम लेबर रूम एवं स्टोर रूम की दीवारों में जबरदस्त गंदगी पाए जाने एवं गंदे डस्टबिन रखे होने पर नाराजगी व्यक्त की। नोडल अधिकारी ने सफाई कर्मियों की टीम लगाकर पूरे अस्पताल की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 डेक्स पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी द्वारा थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर से एसडीएम की जांच भी करवाई। जांच करवाए जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मी एवं मौके पर मौजूद डॉक्टर से पूर्ण रूप से जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ उमाशंकर ने बिजली पानी की समस्या एवं अस्पताल में सफाई कर्मी न होने की शिकायत की। मौके पर मौजूद डॉ राशी जैन ने बताया कि दीवारों में लगी गंदगी साफ करवाए जाने का काफी प्रयास किया गया है लेकिन पानी की समस्या एवं सफाई कर्मी न होने की वजह से उचित सफाई नहीं हो पा रही है। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर पूनम मौर्या डॉक्टर सोनम कटियार फार्मासिस्ट नंदकिशोर शीला शुक्ला पुष्पा सिंह आदि मौजूद रहे। सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी ने शिवली नगर पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। नगर पंचायत कार्यालय में बनाई गई कोविड-19 डेक्स के पीछे बैनर ना लगे होने तथा डेक्स पर पर मात्र सैनिटाइजर रखे होने पर अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम को कड़ी फटकार लगाते हुए डेक्स पर थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर रखवाये जाने के निर्देश दिये। वहीं कोविड-19 डेक्स पर पंप ऑपरेटर को बैठाए जाने पर भी आपत्ती दर्ज कर वहां पर किसी जानकार कर्मचारी को बैठाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद नोडल अधिकारी ने शिवली कोतवाली पहुंच कर वहां पर भी कोविड-19 डेक्स का निरीक्षण किया वहां पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाकर एवं महिला सिपाही द्वारा सही सही जानकारी देने पर कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर की सराहना की।