Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कस्बे में तीन और कोरोनासंक्रमित मरीज निकले

कस्बे में तीन और कोरोनासंक्रमित मरीज निकले

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर में रोज संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से आम आदमी दहशत में है। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के नगर पालिका क्षेत्र स्थित टीचर कॉलोनी वार्ड में बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र के निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मियों ने कैंप लगाकर तीस कोरोना संदिग्धों की रेंडम सैम्पलिंग की। जिसमें टीचर कॉलोनी निवासी दो व्यक्ति व उसी से सटे स्टेशन रोड निवासी एक व्यक्ति को कोरोनासंक्रमित पाया गया। कस्बे में तीन दिनों से लगातार निकल रहे कोरोनासंक्रमित मरीजों की मौजूदगी से कस्बे के लोगों में दहशत एवं भय व्याप्त है। टीचर कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित पारस कांप्लेक्स में दुकान है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा संक्रमित व्यक्ति की दुकान को बंद करवा कर संबंधित क्षेत्र में सैनिटाइजिंग भी करवाया गया है। तथा कोरोना संक्रमित पाए गए स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर बल्ली लगाकर उन क्षेत्रों को प्रतिबंधित भी किया गया है।