नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया और दिल्ली जर्नलिस्टस एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दैनिक भास्कर के पत्रकार रहे स्वर्गीय तरुण सिसौदिया के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की है। साथ ही उनकी पत्नी मोनिका श्रीवास्तव को नौकरी देने का अनुरोध भी किया गया है।
एनयूजे के अध्यक्ष रास बिहारी, डीजेए के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के पी मलिक की तरफ से प्रधानमंत्री श्री मोदी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि तरुण सिसौदिया को कोरोना संक्रमित होने पर नई दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पत्र में कहा गया है कि तरुण सिसौदिया की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु से मीडिया जगत दुखी है।
एनयूजे और डीजेए ने प्रधानमंत्री से तरुण सिसौदिया की मृत्यु की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। रास बिहारी, राकेश थपलियाल और के पी मलिक ने कहा है कि न्यायिक जांच के बिना तरुण सिसौदिया की मौत का सच सामने नहीं आ सकता है।