कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जे सेक्टर निवासी विकास सविता हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार एक्टिवा स्कूटी की खरीदारी करने में ठगे गये।
सबसे बड़ी बात ये रही की पीड़ित ने ठगो के झांसे में आकर प्रोडेक्ट की कीमत से ज्यादा रकम दे डाली। पीड़ित के कहे अनुसार ओलेक्स पर एक्टिवा स्कूटी जिसकी कीमत ₹ 21000 हजार रूपये थी। बेचने वाले ने खुद को आर्मी मैन बताया साथ ही अपना आई कार्ड भी दिखाया और ये भी कहा की उसका कानपुर कैन्ट से आगरा ट्रांसफर हो गया है। जिसकी वजह से उसे अपनी स्कूटी बेचनी पड़ रही हैं। शातिर की बातों में विकास इस तरह फसा की अपनी जीवन भर की कमाई दे डाली।
जिसके बाद शुरू होता है। ठगी का सिलसिला जिसमे ठग द्वारा ₹ 3150 से शुरू होकर ₹ 18500 तक टोटल ₹ 71150 तक रूपये मांगे गये और ग्रेजुएशन कम्पलीट युवक बार-बार शातिर ठगो की बातों में आकर पैसे देता गया। चैकी इंचार्ज बर्रा आदेश यादव के अनुसार मामला संज्ञान में है। जिस पर साइबर सेल की निगाह में है हो सकता है आरोपी जल्द ही पकडा जाये, प्रयास जारी है।