पचास हजार से पाॅच लाख का इनामी बना 8 पुलिस कर्मियों का हत्यारा पुलिस मुठभेड में ढ़ेर
गाड़ी पलटने के दौरान हुआ हादसा, बचाव के लिये पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने पर हुई मुठभेड
रोकने पर नही रूका विकास, पुलिस कर्मी भी हुये घायल
अगर रहता जिन्दा तो उतरती परत दर परत, विकास के सहकर्मियों ने ली राहत की साॅस
वसूली कर की गयी काली कमाई की वसूली अब कौन करेगा
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में पकडा गया हत्यारोपी विकास दुबे को उज्जैन कोर्ट में पेश करने के बाद यूपी पुलिस को सौंप दिया गया। जिसके बाद कानपुर पुलिस व एसटीएफ टीम विकास को लेकर बाईरोड कानपुर आ रहे थे। तेज बारिश के चलते हाईवे पर वो गाड़ी पलट गयी। जिसमे विकास सहित अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। इसी दौरान विकास ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास करने लगा वही पुलिस द्वारा रोकने पर विकास ने पुलिस पर भी गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने जावाबी कार्यवाही में गोली मारी जिससे विकास गंभीर रूप् से घायल हो गया। जिसे सीएचसी ले जाया गया। जहाॅ मुठभेड़ मे विकास के मारे जाने की जानकारी होते ही खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी।
वही विकास की मौत से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को हुआ जिन्होने विकास से ब्याज पर पैसा ले रखा था। साथ ही उन जानने वालो को जिनके बिजनेस में विकास का पैसा लगा था।
विकास की मौत के बाद भी विकास जैसे बहुत से विकास अभी भी हैं। जो पुलिस के कारखास बने हुये है। या यूं भी कहे सकते हैं। पुलिस सरक्षंण प्राप्त अपराघी बैठे है। जिनसे आम जनता त्रस्त है। यहाॅ तो पुलिस द्वारा एनकाउंटर कहे या पुलिस का प्रतिशोध जब तक जनता पर रही तो कोई बात नहीं पर बात जब पुलिस पर आयी तो आकाश-पाताल एक कर आरोपी को खोज निकाल मुठभेड कर मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस ने रोका पत्रकारों का रास्ता
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माने तो एनकाउटंर से पहले पुलिस ने पत्रकारों का भी रास्ता रोका था। जैसा की वीडियो में साफ दिख रहा हैं की हाईवे पर आढी तेढी गाड़िया लगा कर पुलिस ने पूरा हाईवे जाम कर दिया था। जिसमे पुलिस ने पत्रकारों में नोक-झोक की भी जानकारी मिल रही हैं।
आई जी रेंज ने की पुष्टि
आई जी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया की विकास दुबे के पेट और सीने, कमर में लगी गोली से हुआ था घायल जिसे हैलट लेकर गये थे जहाॅ 7ः53 पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
https://www.youtube.com/watch?v=ZH57fyEoN7A
मुठभेड़ में घायल हुये एसओ व सिपाही
आई जी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया की गाड़ी पलटने से हमारे चार लोग घायल हुये हैं। जिनमे नावाबगंज एसओ रमाकांत पचैरी सहित उ0 नि0 पंकज सिंह, अनूप कुमार, प्रदीप आदि लोग है। जिन्हे उपचार के लिये हैलट भेजा गया हैं।
राजनीतिक टिप्पणी-
योगी सरकार आज भी सवालों के घेरे में है, सत्ता, अपराधी और पुलिस का गठजोड़ विकास दूबे को पैदा करता है वो तो मारा गया लेकिन सत्ता में बैठे लोगों और आपराधिक कृत्य में शामिल पुलिसवालों पर उठे सवालों का जवाब मिलेगा या विकास दूबे के साथ वो सवाल भी दफ़न हो जायेंगे?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 10, 2020
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी#VikasDubey
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 10, 2020