Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रमुख सचिव खेल ने ग्राम गोहलियापुर तथा ग्राम बैरी का निरीक्षण किया

प्रमुख सचिव खेल ने ग्राम गोहलियापुर तथा ग्राम बैरी का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, खेल एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, कल्पना अवस्थी ने आज नगर पचायंत बिल्हौर की मलिन बस्ती (बाल्मीकि नगर), टाउन एरिया शिवराजपुर तथा बिल्हौर वि0ख0 के ग्राम गोहलियापुर तथा ग्राम बैरी का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होनें नगर पचायंत बिल्हौर की मलिन बस्ती (बाल्मीकि नगर), का निरीक्षण किया तथा संचारी रोग नियंत्रण हेतु नाला/नाली के सफाई कार्यो, पेयजल एवं जल भराव, फागिंग की व्यवस्था आदि कार्यो के निरीक्षण के दौरान नालियों की सिल्ट की सफाई के बाद उसको तत्काल हटवाये जाने एवं नालियों में पालीथीन आदि को हटवाने तथा पालीथीन के उपयोग पर नियंत्रण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होनें मलिन बस्तियों के लोगों को कहा कि वह अपने घरों के बाहर व आसपास कूडा न फैलायें तथा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करते हुये स्वच्छता रखें, कूडे को कूडेदान में डालें, जिससे कि बरसात में होने वाले विभिन्न संचारी रोगों से उनका बचाव हो सकें। उन्होनें ई0ओ0 से क्षेत्र में फांगिग कराये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये नियमित रूप से मच्छरों से बचाव हेतु नालियों/नाला की सफाई कराये जाने के साथ जल भराव नही होने पायें के संबंध में निर्देशित किया। उन्होनें नगरीय क्षेत्र में छोटे-छोटे खाली पडे स्थलों में वृक्षारोपण कराये जाने के साथ नगर पंचायतों में आय के संसाधन बढायें जाने पर भी जोर दिया।
उन्होनें बिल्हौर वि0ख0 के ग्राम गोहलियापुर में ग्रामीणों से स्वच्छता के संबंध में वार्ता कर जानकारी प्राप्त करते हुये ग्राम का निरीक्षण किया तथा तालाब के पास कचरें को हटवाकर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के संबंध मेें ग्राम प्रधान को पंचायत सचिव को निर्देश दियें।उन्होनें ग्रामीण क्षेत्र में फागिंग कराये जाने के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि फागिंग करायी जा रही है। उन्होनें ग्राम में नाले की सफाई कराने के साथ डिस्चार्ज प्वाइंट पर जाली लगाये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुये चारागाह की खाली भूमि में वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें ग्राम में शुद्व पेयजल की उपलब्धता के साथ निर्देश दिये कि जल भराव नहीं होने पायें। इसके पश्चात उन्होनें टाउन एरिया शिवराजपुर की बस्ती में साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यो का निरीक्षण करते हुये सफाई कराये जाने हेतु विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान उन्होनें ग्राम बैरी में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को देखा तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें निर्देश दिये कि ग्राम में जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो,तालाबों में गम्बूजियां मछली का पालन कराये, जिससे डेगी के लार्बा से बचाव हो सके। उन्होनें गीला एवं सूखा कूडा को अलग-अलग निस्तारण की व्यवस्था कराये जाने के साथ,ग्रामीणों को स्वस्थ्य रहने के लिये स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने के निेदेश दियें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, वि0/रा0 वीरेन्द्र पाण्डेय सहित, उप जिलाधिकारी बिल्हौर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहें।