अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में विश्व सहित भारत देश भी जूझ रहा है सरकार और उसके नुमाइंदे इस बीमारी से बचाने में लगे हुए हैं। नगर पंचायत अझुवा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हॉट स्पॉट घोषित करते हुए शासन ने सील किया हुआ है पिछले दस बारह दिनों में नगर पंचायत अझुवा में 41 संक्रमित मरीज हो गए थे जिनमे से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हो गयी है अपितु 20 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज से ठीक होकर घर भी आ गए हैं जिन्हें डॉक्टरों ने 7 दिन होम कोरनटाइन रहने को कहा है।
आज नगर पंचायत अझुवा में उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने हॉट स्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर दो गज की दूरी बहुत जरूरी का आदेश देते हुए नगर की मुख्य गलियों में पैदल भ्रमण कर वस्तुस्थिति को परखा और अपनी जानकारी देते हुए कहा की नगर पंचायत में सुबह दुकानें खुलती हैं और माल लोड होता है।
यदि ऐसा हो रहा है तो कठोर कार्रवाई करिए एवं साथ मे चल रहे अधिशासी अधिकारी अझुवा सूर्यप्रकाश गुप्ता एवम चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा को साफ शब्दों में निर्देश दिया कि तय किये गए नियमों और शर्तों के अनुसार ही लोग रहें। एक भी दुकान नहीं खुलनी चाहिए सोसल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन होना चाहिए कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए दिखे तो कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए यदि इन नियमों का पालन करवा लिया गया तो हम लोग कोरोना को अवश्य हरा देंगे।
इस मौके पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव, लेखपाल भी उपस्थित रहे।