Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में आये प्रवासी मजदूरों का फाइनल डाटा करे तैयार: डीएम

जनपद में आये प्रवासी मजदूरों का फाइनल डाटा करे तैयार: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कामगारों और श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए तथा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कामगारों और श्रमिक आयोग का गठन किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम परिवर्तन अधिकारी, पीडी, जिला सेवायोजन अधिकारी आदि को निर्देशित किया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते जो प्रवासी मजदूर जनपद में आये है उनका एक फाइनल डाटा एकत्र कर ले तथा उनकी सूची बना ले। उन्होंने कहा कि जो जिस श्रेणी के हो उनको उसमें रखा जाये। इसके पश्चात उनको रोजगार देने का कार्य किया जाये तथा उनकी लिस्ट उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध करा दी जाये तथा वह उद्यमियों के साथ बैठक कर उनको लिस्ट मुहैया करा दे तथा प्रवासी मजदूरों को काम देने का कार्य किया जाये। वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूरो का डाटा कुशल 12290, अकुशल 7258 तथा कुल 19548 है तथा सेवायोजन में आइनलान पंजियन में कुशल 2161 अकुशल 9491 तथा कुल 11652 श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया। इस मौके पर बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी संजीव कुमार, पीडी दिनेश यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, जिला मत्स्य अधिकारी रणजीत सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह, एलडीएम बृजमोहन, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।