लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर 07 जुलाई 2020 को एसटीएफ द्वारा कानपुर से लखनऊ एसटीएफ मुख्यालय लाये गए विकास दूबे के ख़ास जय वाजपेयी की मौजूदा जानकारी प्राप्त करने आज एसटीएफ मुख्यालय गयीं।
वहां उनके द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी एसटीएफ मुख्यालय में बैठे एसटीएफ के अफसरों ने उनसे मिलने से मना कर दिया। उन्होंने मौके से इन अफसरों को कई बार फोन भी किया किन्तु उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।
मौके पर मौजूद एसटीएफ के स्टाफ ने भी जय वाजपेयी प्रकरण पर कुछ भी बताने से मना कर दिया। इस घटना के बाद नूतन ने कहा कि इससे जय वाजपेयी के साथ कोई अनहोनी किये जाने की चर्चा को काफी बल मिलता है, अन्यथा एसटीएफ इस मामले में इस तरह नहीं छिपती।
उन्होंने कहा कि अब एक जय ही बचा है जो विकास दूबे के सारे राज जानता है और इस मामले में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों एवं नेताओं की पोल खोल सकता है। ऐसे में जय के साथ कोई अनहोनी होने से सारा राज समाप्त हो जायेगा। नूतन ने कहा कि अब वे इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट जाएँगी।