Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्राॅडबैंड सर्विस ग्राम पंचायतवार प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुतिकरण किया जायेः मुख्य सचिव

ब्राॅडबैंड सर्विस ग्राम पंचायतवार प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुतिकरण किया जायेः मुख्य सचिव

भूमिगत केबिल बिछाने एवं टावर इंस्टालेशन के प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल का प्रयोग किया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
राज्य ब्राॅडबैंड समिति की प्रथम बैठक संपन्न
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि नेशनल ब्राॅडबैंड मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक सभी ग्रामों को ब्राॅडबैंड सर्विस उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायतवार एक विस्तृत प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुतिकरण किया जाये। यह भी निर्देश दिये कि भूमिगत केबिल बिछाने एवं टावर इंस्टालेशन के प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल का प्रयोग किया जाये तथा आॅफलाइन प्रार्थना पत्रों को भी इस पोर्टल पर फीड किया जाये। जनपद स्तर पर नेशनल ब्राॅडबैंड मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जनपद स्तर पर भी एक समिति गठित की जाये तथा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में नेशनल ब्राॅडबैंड मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये गठित राज्य ब्राॅडबैंड समिति की प्रथम बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि रोड कटिंग से भूमिगत केबिल को होने वाले नुकसान को रोकने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा रोड के किनारे डाली गई केबिल का नक्शा उपलब्ध करा दिया जाये, ताकि सम्बन्धित मार्गों पर कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व कार्यदायी संस्था से समन्वय किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में शत-प्रतिशत ब्राॅडबैंड कनेक्टिविटी का कार्य पूर्ण हो गया हो, उनकी सूची स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, पंचायतीराज सहित सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दी जाये, ताकि विभाग आवश्यकतानुसार कनेक्शन सर्विस प्रोवाइडर से प्राप्त कर सकें।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ब्राॅडबैंड मिशन की शुरूआत की गई है। इस मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों समेत पूरे देश में हाईस्पीड ब्राॅडबैंड सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 50 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जायेगी तथा टाॅवर घनत्व को प्रति एक हजार की आबाद पर 0.42 से बढ़ाकर 1.0 किया जायेगा। इस मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की पहुंच सुगम एवं प्रभावी होगी तथा मोबाइल व इंटरनेट सेवा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
राज्य स्तर पर इस मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य ब्राॅडबैंड समिति का गठन किया गया है, जिसमें आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक्स, नगर विकास, लोक निर्माण, पंचायतीराज, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव को सदस्य के रूप में तथा सलाहकार/वरिष्ठ उपमहानिदेशक दूर संचार विभाग सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है। मुख्य महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लि0, मुख्य महाप्रबंधक भारत ब्राॅडबैंड निगम लि0, सेल्युलर ऑपरेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी0ओ0ए0आई0) के प्रतिनिधि तथा टावर एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (टाइपा) के प्रतिनिधि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप शामिल किया गया है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आई0टी0एवं इलेक्ट्राॅनिक्स आलोक कुमार, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण सुधीर गर्ग, विशेष सचिव आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक्स ऋषिरेन्द्र कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।