Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कार्य में अनियमितताएं पाए जाने पर अधिकारियों को तत्काल सफाई के निर्देश

सफाई कार्य में अनियमितताएं पाए जाने पर अधिकारियों को तत्काल सफाई के निर्देश

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए विगत महीनों में फिरोजाबाद शहर के दक्षिण क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए गये नालों की तलीझाड़ सफाई का निरीक्षण आज महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय सी0एल0 जैन डिग्री काॅलेज के पास नाले की पटरी पर पेड़ों की टहनियाँ पाई गयी। जिन्हें तत्काल हटाने के जेड0एस0ओ0 नगर निगम फिरोजाबाद को निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त हिमायूंपुर नाले की पुलिया तथा सुहाग नगर नाले की पुलिया पर निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था अत्यन्त खराब पाए जाने पर संबंधित सफाई सुपरवाइजर तथा नाला गैंग प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग को महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गये कि संबंधित पुलिया के आस-पास सफाई व्यवस्था तत्काल दुरूस्त करायें तथा भविष्य में भी अधोहस्ताक्षरी के निरीक्षण के समय निरीक्षण स्थल एवं उसके आस पास उच्च कोटि की सफाई कराई जाये।
उपरोक्त के अतिरिक्त मौ0 मुरली नगर में नाले की पुलिया का निरीक्षण महापौर द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय पुलिया के नीचे काफी कूड़ा एकत्रित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जोनल सैनेटरी ऑफिसर, महेश कुमार सफाई निरीक्षक को प्रश्नगत नाले की पुलिया के नीचे एकत्रित पाये गये कूडे को तत्काल हटवाए जाने के दिशा निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त महापौर द्वारा राज राम की पुलिया, चन्दवार गेट, मौ0 जोशियान नालों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रश्नगत नालों व उसके आस-पास उच्च कोटि की साफ सफाई कराने के निर्देश नाला गैंग प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग को दिए गये। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त विजय कुमार, अधिशासी अभियंता (जल) चन्दन सिंह, नामित पार्षद आशीष यादव, जोनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, सफाई निरीक्षक महेश कुमार, स्वदेश यादव, प्रकाश सिंह, दिनेश पाल गौतम तथा नाला गैंग प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग उपस्थित रहे।