कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जम्मू एवं कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र/छात्राओं जो जनपद में रहकर अध्ययनरत है। ऐसे छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान का प्रस्ताव शिक्षा विभाग/उचित माध्यम से शासन को उपलब्ध कराया जायेगा तथा उनके निराकरण होने तक उसका सतत् अनुश्रवण भी किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि उक्त के क्रम में जम्मू एवं कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र/छात्राओं जो जनपद में रह रहें है उनको सुरक्षा एवं शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो रही हो तो वह विकास भवन, कक्ष सं0 202 में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात में अपनी समस्या दर्ज करा सकते है।