Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूखे प्यासे दो गौवंश को कर्मचारियों ने गौशाला के पीछे छोड़ा

भूखे प्यासे दो गौवंश को कर्मचारियों ने गौशाला के पीछे छोड़ा

कौशांबी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी जनपद के नगर पंचायत अजुहा वार्ड नं 2 अंबेडकर नगर स्थित नलकूप नं 2 में मुख्यमंत्री जी की बहुचर्चित योजना अस्थाई गौशाला के पीछे बीमार दो गौवंश भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। किसानों ने बताया कि बीते चार दिन पहले भोर में भूखे प्यासे दोनों गौवंश को कर्मचारियों ने गौशाला के पीछे छोड़ दिया। जो मरणासन स्थिति में बगल के खेत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। गिनती दिखाने के लिए दो स्वस्थ गौवंश को बेड़े में शामिल किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीमार गौवंशों को पिछले माह जंगल की ओर भगा दिया गया था। जिनको कुत्ते नोच कर खा डाले थे। आवारा गौवंश किसानों के खेत में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों ने कई बार आवारा गौवंशों को अस्थाई गौशाला में डालने के लिए जिम्मेदारों से शिकायत भी किया लेकिन किसानों के हित में नगर पंचायत प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया बल्कि नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिशाषी अधिकारी गौवंश की देख भाल के नाम पर लाखों रुपये सालाना सरकारी धन का घोटाला करते जा रहे हैं। जिससे किसानों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।