शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे में कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद नगर प्रसासन पूरी ताकत से नगर पंचायत कर्मियों की मदद से नगर को कोरोना वायरस महामारी रोकने के अथक प्रयास कर रहे है। वही अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम मौके पर पहुंच पल पल की जानकारी जुटा रहे है कहि कोई कमी न रह जाये। कस्बे को पूरी तरह सैनेटाइज समय समय पर किया जा रहा है। वही बीते दिन लगभग 140 लोगो के सैंपल लिए गए है सैंपल लिए गए लोगो के सांस अंदर की अंदर बनी हुई है। जब तक कि रिपोर्ट नही आ जाती। सभी को होम क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है, कस्बा शिवली में तीन दिन पूर्व नगर पंचायत शिवली के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सुरेंद्र कुमार दुबे को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद एसडीएम मैथा के आदेश पर उक्त गली को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। बुधवार को शिवली सीएचसी प्रभारी डॉ उमाशंकर के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने सुभाष नगर मोहल्ले में जाकर सुरेंद्र कुमार दुबे के घर के आस-पास के 140 लोगों की एंटीजन किट द्वारा जांच की गयी है। बीते दिन जांच के दौरान पड़ोस के ही निवासी अजय कुमार एवं महावीर पॉजिटिव पाए गए थे। नगर प्रशासन को रिपोर्ट आने का इंतजार है उसके बाद ही राहत की सांस लेंगे। एक ही मोहल्ले में तीन युवकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मोहल्ले एवं कस्बा वासियों के बीच दहशत व्याप्त हो गई है। नगर पंचायत लगातर कस्बे के लोगो को लाउड स्पीकर लगाकर जागरूक कर रहे है साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है कोरोना मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे है अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कोरोना मरीज मिलने के बाद लगातार प्रतिदिन सैनेटाइज कराया जा रहा है किसी भी तरह की लापरवाही नही की जाएगी जिससे कोरोना मरीज की सख्या न बढ़े। मोहल्ले को पूरी तरह सील किया गया किसी को बाहर घूमने की छूट नही है।