Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला के आरोपों से एट पुलिस कटघरे में

महिला के आरोपों से एट पुलिस कटघरे में

सिपाही भी घर पर आकर महिलाओं से कर रहे गाली गलौज
पीड़ित युवक की पत्नी ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार
उरई/जालौन, विष्णु चंसौलिया। एट थानाध्यक्ष और उनके सिपाहियों का एक और कारनामा आया सामने जहाँ ग्राम सेई निवासी युवक के घर जाकर बार बार धमकी दे रहे है कि जुआ खिलाओ और पुलिस को हफ्ता दो नही तो भेज दूँगा जेल। पुलिस से पीड़ित बीमार महिला ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
जहाँ एक ओर पुलिस को जनता का रक्षक कहा जाता है लेकिन कुछ पुलिस विभाग में ऐसे भी लोग है जो जनता के भक्षक बन कर उन्हें अपराधी बनने पर मजबूर कर रहे है। ऐसा ही एक मामला आज उस वक़्त सामने आया जब एक पीड़ित बीमार महिला श्वेता पत्नी मंगल सिंह ने पुलिस कप्तान डॉ0 यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दो साल पूर्व उसका पति मंगल सिंह जुआ खेलते थे लेकिन परिवार बालो के कहने पर उन्होंने जुआ बंद कर दिया है। लेकिन उसके बाद एट थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति व उनके सिपाही भानु प्रताप यादव व अनुज यादव मेरे पति मंगल सिंह पर दबाब बना रहे है कि जुआ खिलाओ और पुलिस को हफ्ता दो। जिस पर मेरे पति ने उनसे जुआ ख़िलाबने से साफ इंकार कर दिया। जिस पर एट थानाध्यक्ष व उनको रोज़ रोज़ पीड़ित महिला के पति को रास्ते मे रोक कर फर्जी मुकद्दमे में फसाने की धमकी देते। इतना ही नही रोज़ रात में घर के वाहर आकर गन्दी गन्दी महिलाओं में गालियां देते है। पुलिस से भयभीत होकर पीड़िता बीमार हो गयी जिसका मानसिक संतुलन खराब रहने लगा और झाँसी में उसका इलाज करवा रही है। एट थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति ने पीड़िता के पति मंगल सिंह को धमकी दे रहे है कि अगर जुआ खिला कर पुलिस को रुपया नही दिया तो मंगल सिंह को फर्जी मुकद्दमे में फंसा कर जेल भेज देंगे। बीती रात सिपाही भानू प्रताप यादव व अनुज यादव ने घर आकर पीड़ित महिला व उसके परिजनों को गन्दी गन्दी गालियां दी।
क्या कहते है एट थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति
उरई – एट थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति का कहना कि में अभी श्वेता और उसके पति मंगल सिंह को जानता तक नही हूं लेकिन जो एक बड़ा जुआ माफिया है और छूट लगाता है मैंने विलाया गांव में कुछ दिनों पूर्व एक बड़ा जुआ पकड़ा था उसके कारण ये भयभीत है कहीं मुझे भी न पकड़ ले और कुछ लोग पुराने है थाने में है जोकि कि उसे बहका कर मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगबा रहे हैं। श्वेता द्वारा जो भी थाना पुलिस पर आरोप लगाए गए है वो विल्कुल असत्य है।