कौशाम्बी, विकास सिंह। ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के खेत से ही एक सार्वजनिक रास्ता है। जिसकी नाप 20 अगस्त को 2 बजे के लगभग लेखपाल व कानूनगो नाप कर रहे थे।
तभी गांव के बाबू चंद, लवकुश व लवलेश पुत्र इंद्रलाल मौर्य रिंकू पुत्र धर्मराज मौर्य व छोटकू पुत्र रामचंद्र ने गांव के राजेश सिंह पुत्र गंगा सिंह को गंदी-गंदी गालिया देते हुए मारने पीटने की धमकी दी तभी ग्राम प्रधान गांव में ही सार्वजनिक शौचालय बनवा रहा था। रास्ते की रंजिश को मानते हुए 22 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे गांव के बाबू चंद, लवकुश, रिंकू व छोटकू ने सार्वजनिक शौचालय देखा व उसके ऊपर की दीवाल तोड़कर गिरा दी। ग्राम प्रधान जब वहा गया तो देखा कि वहाँ की दीवाल व दरवाजा गिरा पडा था। तो उन्होंने इसका पता लगाया तो पता चला कि गांव के बाबू चंद आदि लोगों ने इसको तोड़ा है। तब तक उक्त लोग भी लाठी डंडे लेकर आ गए। ग्राम प्रधान को गाली गलौज करने लगे मारने पीटने की धमकी दे रहे थे। ग्राम प्रधान अकेले होने के कारण चला आया। और ग्राम पंचायत अधिकारी से सारी दास्तान से अवगत कराया। मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नगरेहा कला का है जिसमे ग्राम प्रधान ने पश्चिम शरीरा थाना में दबंगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।