Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्नाटक में जिहादियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कर्नाटक में जिहादियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

इटावा। कर्नाटक में जिहादियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा हिन्दू की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल इटावा ने विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में दोषी हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई है तथा उचित कार्यवाही न किये जाने पर आन्दोलन का रास्ता अपनाने की बात कही। विश्व हिन्दू परिषद इटावा के जिला कार्यालय बाबा अतर दास की बगिया पुरबिया टोला पर हर्षा हिन्दू के चित्र पर पुष्पमाला पहना कर श्रद्धान्जली अर्पित की गयी तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर विहिप जिला मंत्री रणवीर चौहान, जिला संगठन मन्त्री योगेन्द्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, जिला सत्संग प्रमुख सन्तोष शर्मा, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख धीरज अग्निहोत्री, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ० राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्म प्रसार राघवेन्द्र, जिला सेवा प्रमुख गोपाल, जिला सह विशेष सम्पर्क प्रमुख विनीत, नगर अध्यक्ष कुश, नगर उपाध्यक्ष डा. आर. वी. भदौरिया, नगर मन्त्री संजीव दुबे एडवोकेट, नगर सत्संग प्रमुख राजेश कुमार, अरविन्द तिवारी, नगर विशेष सम्पर्क प्रमुख शिव स्वरूप, अखिलेश द्विवेदी एडवोकेट, हर्ष दुबे बजरंग दल समेत नगर व क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Reported by: Rahul Tiwari