Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

रायबरेली। विधानसभा ऊंचाहार से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने सपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर चुनाव में मतदाताओं व चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल उनके भ्रमण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने आरोप लगाया है कि 183 ऊंचाहार विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए भारी मात्रा में अवैध रूप से रुपए बांटे जा रहे हैं जिसमें सपा प्रत्याशी स्वयं व उनके समर्थक मतदाताओं को रुपए बांटते हैं और साथ ही मतदाताओं को धमकाते हैं। अगर मेरे पक्ष में मतदान नहीं किया तो इसका अंजाम भुगतना होगा। इसके साथ ही उन्होंने जिक्र किया है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे 183 विधानसभा में अराजकता का माहौल फैला रखा है तथा वह और उनके समर्थक प्रतिदिन गाड़ियों का काफिला लेकर किसी भी गांव में पहुंच जाते हैं और मतदाताओं को डराते धमकाते हैं और भारतीय जनता पार्टी या अन्य किसी पार्टी के समर्थकों को मारते पीटते है। साथ ही उन्होंने जिक्र किया है कि उनके समर्थकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के समर्थक राज कुमार बाजपेई जो कि पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे थे उसको उमरन गांव में पकड़ कर मारा पीटा तथा उसके जेब से सोलह हजार रुपए ले लिए और उसे धमकाकर जबरदस्ती कहलवाया गया कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के हक में मतदान के लिए रुपए बांट रहा था।

Reported by: Pawan Gupta