कानपुर। कूड़ाघर की जमीन पर कब्जा करने के नियति से मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसा कयास लगाया जा रहा कि इस स्थान पर कब्जा करने की नियति से ही शायद मंदिर बनाया जा रहा है और उस स्थान पर हनुमान जी की मूर्ति को रखवा दिया गया है।
मामला बर्रा-8 के एफ ब्लॉक का है। नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मेरी जीसस स्कूल के पास एक कूड़ाघर नियत है। इस स्थान पर वर्षों से कूड़ा डाला जाता रहा है। नगर निगम इस स्थान से कूड़ा उठाता भी रहा है लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने एक राय होकर कूड़ेघर को मंदिर के स्थान के रूप में परिवर्तन करने की योजना बना ली और देखते ही देखते कूड़ाघर की जमीन पर कब्जा का नियति से मंदिर निर्माण शुरू करवा दिया गया। बाउंड्रीवाल बनाकर उसके अन्दर एक चबूतरा बना दिया और उसमें हनुमान जी की मूर्ति भी रख दी। लेकिन अन्दर ही अन्दर विरोध कर रहे हैं लेकिल खुलकर बोलने को कोई तैयार नहीं है। इस समय निर्माण कार्य जारी है।
इस बारे में नगर निगम (वार्ड-9) के जेई राकेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने पहले पहल तो यह कह कर सब कुछ नकार दिया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और ना ही मेरे अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने यह भी बताया कि कूड़ाघर स्वास्थ्य विभाग अधीनस्थ होता है, वो ही कुछ कर पायेगा। साथ ही उन्होंने मामले के बारे में पता करवाने की बात कही।
इस बारे में अधिशाशी अभियन्ता आर के सिंह से मोबाइल के माध्यम से बात करने की कोशिश की तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।