Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे परीक्षा सम्पन्न

नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे परीक्षा सम्पन्न

सादाबाद, हाथरस। नगर के प्रगतिपुरम स्थित ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में शिक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे द्वारा एक परीक्षा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से आये प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा आयोजित की गयी।
इस परीक्षा के दौरान डायट केन्द्र से आये प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय में शिक्षा के स्तर एवं गुणवत्ता को हर प्रकार से जॉंचा एवं परखा जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे उम्मीद से ज्यादा खरे उतरे। नन्हे बच्चों की इस प्रतिभा से जहॉं प्रशिक्षु गदगद हो गये और बच्चों एवं विद्यालय के प्रबधतंत्र तथा शिक्षकों की जमकर तारीफ की। वार्ता के दौरान बताया के प्रत्येक विकास खण्ड में एक एक विद्यालय को एनसीआरटी द्वारा परीक्षा के लिये चयनित किया गया है तथा सादाबाद विकास खण्ड में ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल का चयन इस परीक्षा के लिए किया गया है। उन्होने बताया कि इस परीक्षा के लिए एनसीआरटी द्वारा 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया था जबकि यहॉं के बच्चों ने 25 से 30 मिनट में ही सवालों के जवाब दे दिये। कक्षा 3 की छात्रा तमन्ना की प्रतिभा का उल्लेख करते हुए उन्होने बताया कि बड़े स्तर के विद्यालयों के छात्रों का आत्म विष्वास इस विद्यालय की बालिका में देखने को मिला है। यहॉं के बच्चे काफी प्रतिभावान है जिससे स्पष्टतौर पर कहा जा सकता है कि यहॉ बच्चों की षिक्षा को लेकर प्रबंधतंत्र काफी सजग है। इस मौके पर जिला षिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से आये लोगों में सुनील मिश्रा, राहुल उपाध्याय, सुरेन्द्र मिश्रा एवं साजिद अली आदि थे तथा विद्यालय से प्रबंध सौरभ नगाइच एवं शिक्षिकाओं में अनु शर्मा, अन्नू रंजन शर्मा, डॉली, अंजलि वर्मा, नीलम दिसवार, निधि पाठक एवं शालिनि शर्मा आदि मौजूद रहे।