सिकंदराराऊ, हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर में एक प्लाट तथा मकान पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर एक महिला उप जिलाधिकारी से मिली और न्याय की गुहार लगाई। उप जिलाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को प्लाट में मकान कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।
सुधा देवी पत्नी मुकेश कुमार उर्फ मनोज बाल्मीकि निवासी गिनौली किशनपुर सिकंदराराऊ अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी । उसके पति ने उसकी गला काटकर हत्या करने की कोशिश की । मायके वालों ने हस्तक्षेप करके उसके पति को तिहाड़ जेल भिजवा दिया । वह गिनौली किशनपुर अपने बच्चों को लेकर वापस लौटी तो यहाँ इस ग्राम के पुलिस चौकीदार एवं अन्य दो ने प्लाट और उसके कमरे पर कब्जा कर लिया । अब उसका रो – रो कर बुरा हाल है । मंगलवार को यह महिला उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान से एक प्रार्थना पत्र लेकर मिली ।उपजिलाधिकारी ने इस प्रार्थना पत्र पर कोतवाल के लिए निर्देश जारी किए हैं। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने तुरंत पुलिस बल को वहां भेजा । मामला सही पाया गया है । अब इस महिला के प्लाट एवं कमरे को कब्जे को पुलिस मुक्त कराएगी ।
Home » मुख्य समाचार » प्लाट और मकान से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर पीड़िता ने एसडीएम से लगाई गुहार