Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में सुनी उद्योग बंधुओ की समस्याएं

डीएम ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में सुनी उद्योग बंधुओ की समस्याएं

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी उद्योग बंधुओं के साथ जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियंे।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के औद्योगिक क्षेत्र को समर्थ व सक्षम बनाने के लिए मोटिवेट करते हुए कहा कि फिरोजाबाद के उद्योग बंधु अपनी अगली पीढी के लिए अपने उद्योग को और अधिक विकसित करने के लिए ऐसी कार्ययोजनाऐं बनाए। जिसमें सरकार पर निर्भरता कम हो और स्वंय का अपना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो सके। उन्होने उद्योग बंधुआंे की मांग पर उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक शुक्रवार को पूरे दिन अपनी कार्यालय में बैठकर उद्योग बंधुओं से मिलेंगे और उनके साथ एक औपचारिक बैठक भी करेंगे। बैठक के दौरान यूपीसीडा जलेसर रोड आवासीय कॉलोनी के भू-खण्ड स्वामियों द्वारा शिकायत की गयी कि यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक अभियंता द्वारा रजिस्ट्री होने के उपरांत उन्हे अभी तक कब्जा पत्र व भूखण्डों के मानचित्र स्वीकृत नही किए जा रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता दिखाते हुए मौके पर ही कब्जा पत्र दिलवाऐं और क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह जिन भूखण्ड स्वामियों ने अपने मानचित्र कार्यालय को प्रस्तुत कर दिए है उन्हे कल तक स्वीकृत पत्र उपलब्ध करा दिए जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, उपायुक्त उद्योग अम्बरेश पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा विनोद कुमार व यूपीसीडा की इंद्रप्रस्थम हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी सुरेन्द्र पैंगोरिया, डा. जेके यादव, गोपाल शर्मा, रमाकांत यादव, प्रेमपाल सिंह सहित सभी उद्योग बन्धु उपस्थित रहे।