पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। सरकारी कार्यों में हमेशा से बंदरबांट होता रहता है जिसके कारण कम लागत में घटिया सामग्री से निर्माण कराने पर वह जल्द ही टूट कर बिखर जाता है और शासन द्वारा अच्छा खासा पैसा पास करा लिया जाता है। हैरान कर देने वाली तस्वीर अगर आपको देखना है तो ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया राजे की वो गलियां जो भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही हैं। यहां की जनता ने पंचायत चुनाव में नया प्रधान चुना है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। इस ग्राम पंचायत के विकास का पहिया पूरी तरीके से रुक गया है। इसी ग्राम सभा के सवैया तिराहा लखनऊ प्रयागराज हाईवे से चांदन का पुरवा सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले खड़जां मार्ग में चांदन का पुरवा गांव के मंदिर के पास पिछले लगभग 6 महीनों से खडंजा के बीच स्थित पुलिया दो जगहों पर टूटी हुई हैै। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की परंतु 6 महीने बीत चुके हैं आज तक उसकी की स्थिति जस की तस बनी हुई है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी इसको लेकर ग्रामीणों ने टूटी पुलिया के चारों तरफ ईट की दीवार लगा दी, परंतु पुलिया खड़ंजा के बीचो-बीच होने के कारण रात्रि में लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं क्योंकि इसी संपर्क मार्ग से करीब दर्जनों गांव के लोगों का आना-जाना बना रहता है वही ग्राम प्रधान का कार्य देखने वाले प्रधान पति चंद्रिका लोधी ने कहा कि अभी पक्के काम का कोई स्टीमेट नहीं है जब स्टीमेट होगा तभी वहां पर निर्माण संभव हो पाएगा वही यह बात समझ से परे है कि 6 महीने से पुलिया टूटी हुई है अभी तक वहां पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है।